जीतनराम मांझी का RJD पर हमला, बोले-अफवाह की वजह से हारे चुनाव

City Post Live

जीतनराम मांझी का RJD पर हमला, बोले-अफवाह की वजह से हारे चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों के बीच घमशान जारी है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दरौंधा विधान सभा सीट से हार का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ दिया है वहीं हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नाथनगर सीट से अपनी पार्टी की करारी हार के लिए आरजेडी को जिम्मेवार ठहरा दिया है. मांझी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी के द्वारा अफवाह फैलाए जाने की वजह से उनके उम्मीदवार की जगह जेडीयू का उम्मीदवार चुनाव जीत गया.

गौरतलब है कि नाथनगर की सीट पर महागठबंधन के दो दलों आरजेडी  और हम ने अपने-अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. महागठबंधन की आपस की लड़ाई की वजह से यहाँ से जेडीयू का उम्मीदवार उतने ही वोटों से जीत गया जितना वोट जीतन राम मांझी ने काट लिया. जाहिर है यहाँ से अगर महागठबंधन का अगर कोई एक उम्मीदवार होता तो जेडीयू की मुश्किल बढ़ सकती थी.इस सीट से हार के बाद हम सप्रीमो व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नाथनगर सीट पर हम आरजेडी के झूठे प्रचार की वजह से हार गया. उन्होंने कहा कि पोलिंग से ठीक एक दिन पहले राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह झूठ फैला दिया कि नाथनगर सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी आरजेडी के समर्थन में बैठ गए हैं.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हम हर बूथ पर जाकर अब इसबात को तो बता नहीं सकते थे कि यह झूठ है.इसी झूठ की वजह से हमारे वोटर झूठे अफवाह में फंसकर आरजेडी को वोट कर दिया. उन्होंने कहा कि हम इन सारी बातों की समीक्षा करेंगे और 2020 के चुनाव में इन गलतियों को सुधार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे .गौरतलब है कि मांझी सिटी पोस्ट से ख़ास बातचीत में अकेला चुनाव लड़ने का संकेत भी दे चुके हैं.उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष से ख़ास बातचीत में कहा था कि अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article