जिन्‍ना देशभक्‍त नहीं, इसलिए राजनीति नहीं होनी चाहिए : रामदेव

City Post Live - Desk
baba ramdev

सिटी पोस्ट लाइव : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की फोटो पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में राजनीति भी तेज होती जा रही है. इस बीच मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने पटना में कहा कि जिन्‍ना ने भारत का बंटवारा करवाया है. उन्‍होंने जिन्‍ना की तस्‍वीर को लेकर मचे बवाल के बीच पटना में पत्रकारों से कहा कि जिन्‍ना देशभक्‍त नहीं थे. उन्होंने ही देश का बंटवारा करवाया, इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर दो मई को हुए बवाल और उसके बाद जारी घटनाक्रम के बाद वहां का माहौल अभी भी गर्म है. जिन्‍ना की तस्‍वीर को लेकर दो गुटों में बंटे लोग तस्वीर हटने जबकि कुछ इसके खिलाफ हैं.

Share This Article