बजट में झारखंड का खास ध्यान, बड़ा फायदा मिलेगा: जयंत सिन्हा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि संसद में शनिवार को पेश आम बजट में झारखंड का खास ध्यान रखा गया और इससे राज्य को ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सिंचाई व्यवस्था में सुधार को लेकर बड़ी सहायता मिलेगी। रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जयंत सिन्हा ने कहा कि आम बजट में झारखंड में विश्वस्तरीय आदिवासी म्यूजियम बनाये जाने की घोषणा की गयी, पटना की तरह ही झारखंड में भी 500 से 1000 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जनजातीय विकास के लिए 54 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है, वहीं हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की बात कही गयी है, इसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा होगी और सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हवाई सेवा में सुधार के लिए कई कदम उठाने की बात की गयी है, इसके तहत देवघर और जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इसके अलावा डालटनगंज, दुमका और धनबाद एवं बोकारो में भी एयरपोर्ट की सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बजट में किये गये प्रावधान से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यां में तेजी आएगी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार होगा, दुग्ध, मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों के खाली पड़ी जमीन पर सौर उर्जा की सुविधा को विकसित किया जाएगा। जयंत सिन्हा ने बताया कि बजट में महंगाई और ब्याज दर में बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगने का प्रयास किया गया है, वहीं टैक्स सिस्टम में बदलाव के माध्यम से मध्य वर्ग के करदाताओं के लिए बजट में बड़ी बचत की व्यवस्था की गयी है। टैक्स सिस्टम के सरलीकरण के माध्यम से करदाताओं को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा। वहीं किसानों के लिए 16बिन्दु के तहत एक्शन प्लान तैयार किया गया है और बैंकों में रखी गयी राशि को सुरक्षित करने के लिए एक लाख रुपये तक की बीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।