झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने हेमंत से की मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को झारखंड छात्र मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। छात्र नेता तनुज खत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या पहुंचे विद्यार्थियों ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान हेमंत सोरेन ने दोनों विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर कई जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश मोर्चा को दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की छात्र व युवा विरोधी नीतियों के साथ कैंपस में जाएं और छात्रों को उनसे अवगत कराएं, जिसमें जेपीएससी व हाईस्कूल शिक्षक बहाली में हुई गड़बड़ी व स्थानीय छात्रों के साथ हुए अन्याय को छात्रों को बताएं। छात्र नेता तनुज खत्री ने हेमन्त सोरेन को कैंपस के कई मुद्दों के बारे में अवगत कराया, जिनमें स्कॉलरशिप में भारी कटौती, लाइब्रेरी का 24 घंटे नहीं खुलना, व्याख्याताओं की भारी कमी सहित अन्य शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में अमन तिवारी, चंदन कुमार, आराधना, प्रीति कुजूर, रवि उरांव, भास्कर मुंडा आदि शामिल हुए।