झारखंडः सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में बड़े दलों के साथ-साथ छोटे दल भी मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना सूबे की सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। शिवसेना के प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में सरना सनातन हित में शिवसेना कार्य करती आई है और चुनाव में ऐसे ही प्रत्याशियों को पार्टी टिकट देगी जो इसके हित की चिंता करे। शिवसेना शुरू से ही सरना कोड लागू करने की मांग सरकार से करती आई है लेकिन यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि राज्य में अभीतक सरना समुदाय को उनका वाजिब हक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अभी भी झारखंड के युवा शिक्षा और रोजगार के लिए अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मतभेद नहीं, मनभेद है। सिर्फ महाराष्ट्र में भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन है। इस मौके पर दीपक सिंह भौमिक, सनी साहू, भोला उरांव, पवन सोनी और अभिषेक प्रसाद उपस्थित थे।