झारखंड हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, लालू यादव को मिली बेल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत दे दी है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में अब लालू यादव को जमानत आज दे दी गयी है. इसी के साथ यह  लालू परिवार और राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए यह बड़ी खबर है.

बता दें कि, दुमका कोषागार से गबन के मामले को लेकर इससे पहले भी लालू की जमानत पर कई बार सुनवाई हो चुकी है. चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी है. आरजेडी प्रमुख के वकील देवर्षि मंडल के मुताबिक कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच लालू के जमानत मामले की वर्चुअल सुनवाई हुई.

यह भी बता दें कि, लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के 4 मामले में सजा सुनाई गई है. जिसमें से 3 मामलों में उन्हें पहले ही बेल मिल चुकी. वहीं दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को सात साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद आधी सजा काटने के बाद लालू यादव के तरफ से बेल की अपील की गयी थी. जिसके आज कोर्ट के द्वारा स्वीकृति मिल गयी और बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें बेल दे दी गयी है. वहीं इस खबर से लालू परिवार और राजद के नेता और कार्यकर्ताओं के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है.

Share This Article