झारखंड : बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी की, सरयू राय का नाम नहीं

City Post Live - Desk

झारखंडः बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी की, सरयू राय का नाम नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चैथी लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी की इस चैथी लिस्ट में भी मंत्री सरयू राय का नाम नहीं है। चैथी लिस्ट जारी होने केे बाद तकरीबन यह तय नजर आ रहा है कि बीजेपी सरयू राय का टिकट काटने जा रही है। बीजेपी ने आज तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने जुगसलाई सीट से मोचीराम बौरी, जगनाथपुर से सुधीर सुंडी और तमाड़ सीट से सीता देवी मुंडा को उम्मीदवार बनाया है।

रघुवर सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय की उम्मीदवारी पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। जमशेदपुर सीट पर अब तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सरयू राय की उम्मीदवारी भी अब तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। बीजेपी के अंदर खाने लगातार यह चर्चा है कि सरयू राय का टिकट कट सकता है। इस आशंका को देखते हुए सरयू राय ने भी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी बात से अवगत करा दिया है।

Share This Article