JEE मेन की ऑनलाइन परीक्षा कल,सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी परीक्षा

City Post Live - Desk

जेईई मेंस की ऑनलाइन परीक्षा रविवार को होगी| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा रविवार और सोमवार को बिहार के नौ शहरों में आयोजित जाएगी| इस वर्ष ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 24 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें सूबे के केंद्रों पर 20,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले से एंट्री दी जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा प्रारंभ हो जाने के बाद किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें भी बीई बीटेक कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 15 को दो पालियों तथा 16 को केवल सुबह की पाली में परीक्षा होगी।

Share This Article