यूपी चुनाव को लेकर जदयू तैयार, भाजपा के बड़े नेताओं से मिलकर 20 सीटों की कर चुके हैं मांग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी चुनाव को लेकर जदयू अब पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में वे अब बिल्कुल देर नहीं करने वाली. अपने उम्मीदवारों के लिए जदयू ने 20 सीटों की मांग की है. जिसपर बहुत जल्द फैसला आ सकता है. जानकारी अनुसार जदयू के दिग्गज नेता और उत्तरप्रदेश प्रभारी केसी त्यागी की मुलाक़ात भाजपा के बड़े नेताओं से हो चुकी है. जिनमें गृह मंत्री अमित शाह (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. जदयू ने उनके सामने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है. जिसे लेकर जदयू के नेता केसी त्यागी आश्वस्त हैं कि भाजपा मां जाएगी.

केसी त्यागी का कहना है कि हम पहले भाजपा के साथ तकरीबन 20 सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं, और उतनी ही सीटों पर कमोबेश इस बार भी बात बन सकती है. केसी त्यागी ने बताया कि पूर्वी और मध्य उत्तरप्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियां लगभग एक जैसी हैं. इसलिए हम इसी क्षेत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में अच्छी संख्या में कुर्मी वोट हैं. मेरे लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उनसे इसको लेकर बातचीत भी की है.

केसी त्यागी ने बताया कि गठबंधन को लेकर उनकी बीजेपी में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हो चुकी है. प्रधानमंत्री को भी इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है. हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा के साथ गठबंधन में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की है. त्यागी ने कहा कि तमाम भाजपा नेताओं के साथ हुई बातचीत सकारात्मक हुई है और उम्मीद है जल्दी ही गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा.

जाहिर है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में बिहार की कुछ अन्य पार्टियां भी यूपी में दम आजमाने जा रही है. मुकेश सहनी की पार्टी VIP भी मैदान में कुदने जा रही है. इसे लेकर मुकेश सहनी लगातार उत्तर परदेश का दौरा कर रही है. फूलन देवी के नाम पर वोट बैंक बनाने के लिए मुकेश सहनी प्रतिमा लगा रहे हैं. देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या जदयू को मन मुताबिक सीट मिलती है या नहीं. अगर नहीं मिलती तो जदयू अकेले कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Share This Article