सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर JDU और BJP के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है.बीजेपी सीट बटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही थी .आखिरकार JDU ने सीटों की पहली सूची का एलान कर दिया. यूपी चुनाव में लड़ने के लिए सीटों की पहली सूची आज जारी कर दी गई है. JDU के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चरणवार सीटों की सूची जारी होगी. सूची में जिन इलाकों में पहले फेज और दूसरे फेज में पार्टी चुनाव लड़ाना चाहती है वहां की घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि JDU की तरफ से बीजेपी से बातचीत के लिए आरसीपी सिंह को अधिकृत किया गया था.उन्हें पार्टी के उम्मीदवारों के नाम और वे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, उसकी सूची भी दी गई थी. JDU यूपी प्रभारी केसी त्यागी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से बात की, लेकिन बात नहीं बनी.इसलिए अब JDU ने अकेला चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की सूची भी तैयार कर ली है. आज 26 सीटों की पहली सूची जारी हुई है.
जदयू नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया है कि पार्टी यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी. लेकिन, कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गा, इस पर अभी फैसला लेना बाकी है. फिलहाल पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है. 26 सीटों की पहली सूची जारी हो गई है. BJP के साथ समझौते का कोई संदेश नहीं आया इसलिए बैठक बुलाकर पहली सूची पर निर्णय लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे जारी किया गया है.