रोहतास में हिट हो गया आरसीपी सिंह का रोड शो, काफिले में 500 गाड़ियाँ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे  बिहार में रोड शो कर रहे जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह का काफिला दिनों दिन लम्बा होता जा रहा है. दस बीस गाड़ियों के साथ रोड शो की शुरुवात करनेवाले आरसीपी सिंह के काफिले में अब हजारों गाड़ियाँ शामिल हो चुकी हैं. आज आरसीपी सिंह का काफिला जब सासाराम पहुंचा तो पूरा शहर जाम हो गया. लगभग पांच सौ गाड़ियों के साथ शनिवार की सुबह जेडीयू सांसद का रोड शो रोहतास जिले के मोहिनी (विक्रमगंज) से शुरू हुआ जिसे  सासाराम पहुंचने में  8 घंटे लग गए. विक्रमगंज के तेंदुनी चौराहे पर इस रोड शो का पहला पड़ाव था. जहां जेडीयू  की स्थानीय नेत्री अरुणा देवी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच बना रखा था. आर सी पी सिंह के स्वागत करने के लिए मंत्री जय कुमार सिंह, करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चांदर्वंशी सहित ढेर सारे नेता मौजूद रहे.

पूरी तरह से प्रशासनिक तामझाम के बीच सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों का काफिला जिले के काराकाठ, नासरीगंज, राजपुर, अकोढ़ी गोला, आयर कोठा होते हुए डीहरी पहुंचा जहां वहाँ के कन्या विद्यालय की छात्राओं ने झमाझम हो रही बारिश के  बीच जेडीयू नेताओं के लिए स्वागत गान गाया .फिर जमुहार, कारवांदिया, अमरा तालाब में रुकते, फूल माला स्वीकारते जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचा. रोड शो के शहर में पहुँचते  ही गाडि़यों से  पूरा शहर जाम हो गया. 4 से 5 किलो मीटर लम्बा काफिला देखने लायक था.

डाकबांग्ला मैदान में आयोजित एक आमसभा को आर सी पी सिंह संबोधित ने संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने कहा कि जनता का आपार समर्थन पार्टी को मिल रहा है .

Share This Article