सिटी पोस्ट लाइवः क्या बिहार एनडीए में टूट तय है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि जेडीयू-बीजेपी की सहयोगी लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के तेवर नरम पड़ते दिखायी नहीं दे रहे हैं। वे लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है लेंकिन अब जितना तगड़ा हमला चिराग नीतीश कुमार पर कर रहे हैं उतना हीं तगड़ा जवाब जेडीयू की ओर से भी उन्हें मिल रहा है। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान को कालीदास बता दिया है।
जेडीयू सांसद ने कहा है कि चिराग पासवान जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को काट रहे हैं। उनकी निगाहें कहीं है और निशाना कहीं है। जेडीयू सांसद ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चिराग के बयानों से नीतीश कितने नाराज हैं। साफ है कि नीतीश और चिराग के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है और शायद दोस्ती अब टूट की राह ले चुकी है।
इससे पहले जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने भी चिराग पासवान पर हमला किया था। उन्होंने कहा था लोजपा हमारी सहयोगी नहीं रही हम लंबे वक्त से बीजेपी के साथ रहे हैं। आपको बता दें कि आज कोरोना जांच को लेकर चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला था जिसका जबाब जेडीयू सांसद ललन सिंह ने दिया है।