सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन पूरे बिहारवासियों द्वारा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गया शहर के रमना रोड स्थित जदयू नेता राजू बरनवाल के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज विकास दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया एवं एक दूसरे को बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना भी की.
वहीं मौके पर जदयू नेता राजू बरनवाल ने बताया कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वीं जन्मदिन विकास दिवस के रूप में हम लोग धूमधाम से मना रहे हैं. हमारे मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लहर बना दी है. आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश कुमार जी के जन्मदिवस पर उनके अरोग्यमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर साथ ही इस “विकास-दिवस” पर बिहार के तमाम लोग मुख्यमंत्री जी के समर्थकों एवं प्रशंसकों को हार्दिक बधाई दियें. बरनवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि, बिहार के विकास-पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों में बिहार उन्नति की ओर अपने पथ पर अग्रसर है.
जिसमें बिहार के वृद्ध-जनों के लिए वृद्धाश्रम में नि:शुल्क रहने, खाने, मनोरंजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था के साथ, बेहतरीन सड़कें, पक्की गली-नालियां, हर घर नल का जल, बेहतरीन शिक्षा-व्यवस्था, हर घर बिजली, महिलाओं के लिए आरक्षण, बिहार में ही युवाओं को रोजगार देने, गया जिले में विष्णुपद मंदिर के पास हमेशा के लिए पानी की व्यवस्था के लिए बन रहा रबर-डैम जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधा के साथ पानी की भी समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा. वह अपने परिवार के बारे में ना सोच कर पूरे बिहार के लोगों के प्रति दिन भर काम करते हैं. उनके प्रति हमेशा सोचते हैं कि आगे किस प्रकार विकास का कार्य हो.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट