City Post Live
NEWS 24x7

जदयू कार्यकारिणी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, आरसीपी सिंह बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. इसका प्रस्ताव नीतीश कुमार के तरफ से दीया गया और उसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया. नीतीश कुमार अब यह पद छोड़ देंगे.

जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद नंबर दो की हैसियत रखते हैं. चुनावों में रणनीति तय करना, प्रदेश की अफसरशाही को कंट्रोल करना, सरकार की नीतियां बनाना और उनको लागू करने जैसे सभी कामों का जिम्मा उनके कंधों पर है. इसीलिए उन्हें ‘जेडीयू का चाणक्य’ भी कहा जाता है. वहीं इस बैठक में यह भी तय किया गया कि, आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाने का औपचारिक प्रस्ताव लाया जायेगा और उसे मंजूर कराने की औपचारिकता निभायी जायेगी.

अगर बात करें नीतीश कुमार आरसीपी सिंह की दोस्ती के बारे में तो, नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच दोस्ती इसलिए भी गहरी हुई क्योंकि दोनों ही बिहार के नालंदा से हैं और एक ही जाति आते हैं. कहा ये भी जाता है कि नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के नौकरशाह के तौर पर उनकी भूमिका से काफी प्रभावित थे। बाद में नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को अपने साथ ले आए. जब नीतीश कुमार रेलमंत्री बने थे तो सिंह को विशेष सचिव बनाया. नवंबर 2005 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो आरसीपी सिंह को साथ लेकर बिहार भी आए और प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद आरसीपी की जेडीयू में पकड़ मजबूत होने लगी. 2010 में आरसीपी सिंह ने वीआरएस लिया, फिर जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा के नामित किया. 2016 में पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजा. बता दें कि, कर्पूरी सभागार में यह बैठक चल रही है और इसमें आगे भी कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं.

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.