मिशन दिल्ली में जुटी जेडीयू, नीतीश की छवि को आधार बनाकर लड़ेगी चुनाव
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू बिहार के बाहर भी लगातार चुनाव लड़ रही है। कनार्टक, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में जेडीयू विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है। झारखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ रही है। झारखंड के बाद तैयारी मिशन दिल्ली की है। जेडीयू ने उन सीटों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जहां पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली में जेडीयू नीतीश की छवि को आधार बनाकर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के जदयू पदाधिकारियों की बैठक का नेतृत्व बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया।इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टी के जनाधार को कैसे बढ़ाया जाए इसकी समीक्षा की गई।
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए पार्टी में तैयारी चल रही है ।बहुत जल्द ही पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।पार्टी के सांसदों और विधायकों को भी इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी ।
संजय झा ने बताया जदयू जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी उसे चिन्हित किया जा रहा है तथा उस इलाके में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इस सवाल पर कि क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन करेंगे झा ने बताया अभी की अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।लेकिन इतना तय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सुशासन वाली छवि को आधार बनाएगी.