राज्यसभा चुनाव के जेडीयू उम्मीदवार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर ने भरा नामांकन

City Post Live - Desk

राज्यसभा चुनाव के जेडीयू उम्मीदवार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर ने भरा नामांकन

सिटी पोस्ट लाइव : आज शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी तारीख है. इसलिए जेडीयू के उम्मीदवारों ने सीएम नीतीश की अगुवाई में नामांकन पर्चा भर दिया है. बताया जाता है कि जेडीयू के दोनों उम्मीदवार पहले ही पहुंच गए थे. लेकिन विवेक ठाकुर का कुछ पता नहीं था. विवेक ठाकुर की 11 बजे का समय दिया गया था. लेकिन निर्धारित समय से लगभग एक घंटे तक नहीं पहुँचने के बाद सीएम नीतीश ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन करने का आदेश दे दिया.

बता दें इस दौरान सीएम नीतीश लम्बे समय तक विवेक का इन्तजार करते रहे. उनका कहना था कि सब एक साथ ही नामांकन करेंगे. लेकिन विवेक ठकुर का कुछ पता नहीं था. जेडीयू और बीजेपी के नेता कार्यकर्ता उनको फोन लगाते रहे लेकिन उनके ओर से कोई जबाव नहीं आया. जिसके बाद विवेक ठाकुर के बिना ही दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन  किया.

बता दें बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं. इन सभी पर तीनों पार्टियों ने, जदयू, भाजपा और राजद ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है. राज्यसभा भेजने के लिए जदयू ने दुबारा से पुराने ही चेहरे हरिवंश और रामनाथ ठाकुर पर भरोसा जताया है. वहीँ भाजपा ने सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई है. तो वहीँ राजद ने प्रेमचंद गुप्ता तो नए नवेले चेहरे अमरेन्द्रधारी सिंह को  अपना प्रत्याशी बनाया है.

Share This Article