बाढ़ के बहाने जेडीयू ने बीजेपी पर साधा निशाना, मन की बात पर भी त्यागी का तंज

City Post Live - Desk

बाढ़ के बहाने जेडीयू ने बीजेपी पर साधा निशाना, मन की बात पर भी त्यागी का तंज

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी और जेडीयू के बीच खींचतान अब भी जारी है। दोनों दलों के बीच के वार-पलटवार से एनडीए की गर्माहट कम होती नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर जेडीयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार बहाना बाढ़ का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि पीएम मोदी को बिहार आना चाहिए था। त्यागी ने यह भी कहा है कि पीएम को अपने मन की बात में बिहार के बाढ़ की भी चर्चा करनी चाहिए थी।

त्यागी ने कहा है कि पीएम मोदी अगर मन की बात में बिहार और असम के बाढ़ की चर्चा करते तो और बेहतर होता। केसी त्यागी ने कहा है कि पीएम मोदी को अभी भी बिहार पहुंचकर हालात की जानकारी लेनी चाहिए। जेडीयू नेता ने कहा है कि बिहार और असम जैसे राज्य हर साल बाद से प्रभावित होते हैं और इन दोनों राज्यों को केंद्र सरकार ही चीन और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ नीतियां बनाकर की मुक्ति दिला सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने बिहार की बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरएसएस जासूसी विवाद सामने आने के बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने ट्वीटर पर लिखा था कि-‘सीएम नीतीश कुमार को बिहार की बाढ़ और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए ऐसी घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Share This Article