सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली में जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पप्पू यादव और सन ऑफ़ मल्लाह ने शुक्रवार को बिहार बंद कराया तो आज शनिवार को तेजस्वी यादव भी मनीष सहनी के परिजनों से मिलने पहुँच गए. इस हत्याकांड के बाद आज शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जंदाहा पहुंचे थे. वहां वे मृतक के परिजनों से मुलाकात की. अब इस पर जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि –“ ट्विटर बउआ, @yadavtejashwi जी,आप भूल गए होंगे,परन्तु जिस वैशाली जिले में आज आप गए है, उसी जिले में कुछ दिन पहले दलितों के घर जले थे, पर आप नही गए. आज अपराधियों को प्रमाणपत्र देने जंदाहा चले गए. जन्दाहा घटना में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी,इस सरकार में उन्हें बचाने वाला कोई नही.
आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जंदाहा प्रखंड के दुलौर गांव में मनीष सहनी के परिजनों से भेंट की. उन्होंने मृतक मनीष के भाई ओमप्रकाश सहनी से घटना के बारे में डिटेल्स जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में पुलिस का क्या रवैया है, इस बारे में भी पूछताछ किया . मनीष के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया तो तेजस्वी यादव ने उन्हें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.जंदाहा जाने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार में बढ़ते अपराध पर को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अधिकारियों के घर में घुस कर गोली मारी जाती है. नेताओं को थाने के बगल में गोली मारी जाती है. उन्होंने कहा कि जंदाहा मामले में जो भी अपराधी हों, उनकी जल्द गिरफ्तारी हो.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राक्षस राज कायम हो गया है.
गौरतलब है कि 13 अगस्त को जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मनीष जब जंदाहा के बीडीओ से मिल कर आ रहे थे अपराधियों ने प्रखंड परिसर में ही मनीष के सीने में तीन गोलियां दाग दी थी. मनीष रालोसपा के साथ ही निषाद विकास संघ से भी जेड़े थे. इसे लेकर शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने जाप के बैनर तले वैशाली को बंद कराया था. वहीं निषाद विकास संघ के सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने भी मनीष सहनी की हत्या के विरोध में वैशाली बंद कराया. इसके पहले 14 अगस्त को रालोसपा के मुखिया व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मनीष के घर पर गये और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.