सिटी पोस्ट लाइव :लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है.JDU ने जिला और नगर अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, शेखपुरा, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर नगर, दरभंगा नगर, कटिहार नगर और बेगूसराय नगर के जिला और नगर अध्यक्षों के नाम की सूची जारी हो गई है.पार्टी ने ऐसे लोगों को जिला और नगर की कमान सौंपी है, जो पूर्व मंत्री जैसे बड़े पद पर रह चुके हैं.
पार्टी ने बड़े नेताओं के साथ साथ कई नए चेहरों को भी मौका दिया है. प्रदेश कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, रामबाबू कुशवाहा को मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रमेश ऋृषिदेव को मधेपुरा का जिलाध्यक्ष, रणधीर कुमार सोनी को शेखपुरा, मो अरशद को नालंदा, अजय कुशवाहा को रोहतास और अशोक कुमार सिंह को औरंगाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. माधव झा को दरभंगा नगर, मुकेश कुमार को कटिहार नगर और संजय सिंह को बेगूसराय नगर के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.