नीतीश से मिली लवली आनंद, चाहती हैं JDU में एंट्री और अपने पति आनंद मोहन की रिहाई

City Post Live

नीतीश से मिली लवली आनंद, चाहती हैं JDU में एंट्री और अपने पति आनंद मोहन की रिहाई

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज के पूर्व डीएम जी.कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक आंदोलन चल रहा है. फ्रैंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले बिहार में लगातार प्रदर्शन के बाद 5 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक धरना का आयोजन किया गया था. आनंद मोदन के समर्थक आन्दोलन चला रहे हैं. आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके बेटे चेतन आनंद का कहना है कि उनके पिता को राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें मुकदमे में फंसाया गया है.

अब खबर ये आ रही है कि अपने बेटे चेतन आनंद के साथ पूर्व सांसद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित दही-चूडा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लवली  आनंद ने मुलाक़ात की. सूत्रों के अनुसार लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पति की रिहाई की मांग की है. हालांकि अभीतक लवली आनंद ने नीतीश कुमार से आनंद मोहन की रिहाई को लेकर हुई बातचीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.चेतन आनंद से सिटी पोस्ट लाइव ने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

गौरतलब है कि लवली आनंद लगातार अपने पति की रिहाई के लिए कोशिश कर रही हैं. लोक सभा चुनाव में कांग पार्टी में होने के वावजूद उन्होंने बीजेपी-जेडीयू उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार किया.सूत्रों के अनुसार लवली आनंद JDU में इंट्री के साथ अपने पति की रिहाई चाहती हैं लेकिन अभीतक नीतीश कुमार की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है.

Share This Article