जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म”धड़क” का ट्रेलर हुआ लांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म”धड़क” का ट्रेलर हुआ लांच. श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की चर्चा लंबे समय से है. जान्हवी इस फिल्म के लिए लगातार तैयारियां कर रही थीं. आज जाह्नवी और ईशान की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क में ईशान और जाह्नवी रोमांस करते दिखेंगे, जिसके साथ ही कपूर फैमली भी काफी खुश है. लेकिन जान्हवी के भाई अर्जुन कपूर इस मौके पर जान्हवी के साथ मौजूद नहीं होंगे.

 

इस साल की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म से डेब्यू कर रहे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के लिए एक सन्देश लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये नया साल है जिसका मतलब एक नए रिश्ते की एक नई शुरुआत भी है.उन्होंने लिखा कि- “डिअर ईशान और जाह्नवी आप इस साल स्टारडम की एक नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. आपको आने वाले वक़्त में फेम और फेलियर भी देखने को मिलेगा. आप ये सब देखने जा रहे हैं. इन सबके जरिए मैं आपको खुद को बहुत गंभीरता से लेने और हर नए अनुभव से सीखते रहने लिए याद दिलाना चाहता हूं, क्योंकि ये शुरूआती दिन कभी वापस नहीं आएंगे.” वहीं फिल्म लांच को लेकर शशांक खेतान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जान्हवी और ईशान को प्रेजेंट करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं.”

Share This Article