जगदानंद सिंह ने लालू के बेटों के चरणों में समाज की इज्जत रख दी गिरवी : संजय सिंह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की लड़ाई में अब जाति वाला एंगल सामने आ गया है। जेडीयू की तरफ से जगदानंद सिंह की बिरादरी यानि राजपूत समाज से आने वाले जेडीयू उपाध्यक्ष संजय सिंह ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने समाज और बिरादरी की मर्यादा लालू यादव के बेटों के चरणों में रख दी है।

जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने समाज की इज्जत को गिरवी रख दिया है। आखिर जगदानंद सिंह कब तक समाज को इस तरह से बेइज्जत कराते रहेंगे? आज जगदानंद सिंह के इस कृत्य से पूरा समाज लज्जित हुआ है। संजय सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह ने अपने समाज और अपनी बिरादरी की पूरी मर्यादा तेज प्रताप और तेजस्वी की चरणों में रख दी है।

संजय सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह समाजवाद के बड़े नेता हैं। काफी ज्ञानी और अनुभवी नेता हैं, लेकिन पता नहीं किस लोभ के चक्कर में उन्होंने अपनी गैरत को लालू यादव के सामने गिरवी रख दिया है। इतना तक ठीक था कि जगदानंद सिंह लालू यादव के साथ नेतागिरी करते थे। उनके नवरत्नों में से थे, लेकिन आज जिस तरह से लालू के बेटे उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं, प्रताड़ित कर रहे हैं, उससे पूरा समाज आहत है।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को बेइज्जत किया था। तेज प्रताप यादव ने तो रघुवंश बाबू की एक लोटा पानी से तुलना की थी। रघुवंश बाबू स्वर्गवासी हो गए। आज जगदानंद को तेज प्रताप यादव हिटलर कह रहे हैं। यह जगदानंद सिंह को सोचना चाहिए कि इसका प्रभाव उनके समाज पर कितना पड़ेगा?

Share This Article