सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति इन दिनों बजट सत्र को लेकर गरमाई हुई है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. इसी क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी एक्शन मोड मैं हैं. हालांकि, वे बिहार के हर एक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी को लेकर घेर लिया है. वहीं अब बिहार में शराबबंदी एक अहम मुद्दा बन गया है.
दरअसल, इस मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि, शराबबंदी से पहले राज्य को शराब से साढ़े पांच हज़ार करोड़ की आय होती थी, लेकिन अब केवल पांच वर्षों में ही शराब तस्करी का व्यापर 50 हज़ार करोड़ रुपए का हो गया है. साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री अड़े हुए हैं कि शराबबंदी को रिव्यू नहीं करेंगे, क्या ऐसा नहीं हो सकता कि शराब पर 100 फीसदी का टैक्स लगा दिया जाए और जिले में पांच एवं अनुमंडल पर एक शराब की दुकान खुले? इसी के साथ पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को नसीहत दे डाली है.
इसके साथ ही उन्होंने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने बिहार शराब तस्करों को 6 महीने में स्पीडी ट्रायल कर आजीवन कारावास या फांसी की सजा देने की भी बात कही. उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर कई सवाल भी किये गए. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही और सख्ती से इसकी जांच करने के लिए भी कहा.
Comments are closed.