सिटीपोस्टलाईव: नौकरी से निकाले जाने के विरोध में सैकड़ों आईटीआई अनुदेशक सोमवार को राजधानी की मुख्य सड़क बेली रोड पर जमकर प्रदर्शन किया.विरोध प्रदर्शन के चलते काफी देर तक बेली रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो प्रदर्शनकारी नियोजन भवन में घुस गए और परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे.प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिला है और बिना कुछ बताए अचानक नौकरी से निकाल दिया गया है.
गौरतलब है कि श्रम संसाधन विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किए गए 1200 आईटीआई अनुदेशकों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. लेकिन इनका कहना है कि अनियमितता हुई थी तो पिछले 18 माह में यह क्यों नहीं दिखी. हमने परीक्षा दी, इंटरव्यू दिया, तब जाकर नौकरी मिली और अब कहा जा रहा है आपकी नौकरी खत्म हो गई. नियोजन भवन में विरोध प्रदर्शन कर रहे आईटीआई अनुदेशकों को पुलिस ने कैंपस खाली करने को कहा तब स्थिति बिगड़ने लगी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.पुलिस ने बवाल कर रहे अनुदेशकों को दौड़ा दौड़ा कर पिटा.