सिटी पोस्ट लाईव ; बिहार में 34 डीएसपी के साथ साथ दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी हुआ है.2011 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार भील को सिटी एसपी पूर्वी, पटना बनाया गया है. वर्तमान में वे समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना के पद पर थे. वहीँ राज्य में एक और IPS अफसर का तबादला हुआ है. नवप्रोन्नत आईपीएस अफसर अनिल कुमार को गया का नगर एसपी बनाया गया है. वर्तमान में वे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना में एसपी थे.
आपको बता देना उचित है कि आज ही 34 डीएसपी का तबादला हुआ है जिसमे पटना के लॉ एंड आर्डर डीएसपी शिब्बली नोमानी का नाम भी शामिल है.गौरतलब है कि शिब्बली पर एक महिला ने इसी सप्ताह सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी.मंगलवार को ही सिटी पोस्ट ने आपको सबसे पहले बताया था कि राज्य सरकार ने एकसाथ 358 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. लगातार हो रहे तबादलों को आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.आरजेडी नेता तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि ये चुनाव को मैनेज करने की तैयारी है लेकिन नीतीश कुमार अपने मंसूबे में सफल नहीं होगें.