बिहार बोर्ड अध्यक्ष के साथ साथ अब शिक्षा मंत्री भी आ गये बीजेपी नेताओं के निशाने पर
आज बीजेपी के विधान पार्षद नवलकिशोर यादव ने भी हमला कर दिया है.
आनंद किशोर को नहीं हटाया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सिटी पोस्ट लाईव ; बिहार बोर्ड के इंटर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र और विपक्ष तो आक्रामक है ही अब सत्ताधारी दल के निशाने पर भी बोर्ड के अध्यक्ष आ गए हैं.पहले तो पूर्व शिक्षा मंत्री जेडीयू के नेता अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और बिहार बोर्ड का नाम ख़राब कर देने का आरोप लगाया फिर आज बीजेपी के विधान पार्षद नवलकिशोर यादव ने भी हमला कर दिया है.
बीजेपी के एमलएसी व शिक्षक नेता नवल किशोर यादव ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा पर भी निशाना साधा है.नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को अपने विभाग के बारे में कुछ भी नहीं पता.वो ऐसे ही कह रहे हैं कि सबकुछ दुरुस्त है,कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.नवल किशोर यादव ने कहा कि अगर तुरत आनंद किशोर को नहीं हटाया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर गरीब बच्चों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. जिन बच्चों ने आईआईटी, मेडिकल की परीक्षा पास की है, उन्हें फेल कर दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री के बारे में यहाँ तक कह दिया कि मंत्री को इतनी ही बुद्धि है कि विभाग के चपरासी की भी गलती नहीं मानेगें .
जेडीयू और बीजेपी के दो नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से रिजल्ट में गड़बड़ी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने के आरोप लगाए जाने के बाद तेजस्वी यादव का तेवर और भी हमलावर हो गया है.उन्होंने सिटी पोस्ट लाईव से कहा कि अब कबतक सुशासन बाबू चुप रहेगें ? उन्होंने शिक्षा का तो बंटाधार कर ही दिया है ,आगे क्या करना चाहते हैं ?क्या वो चाहते हैं कि बिहारी छात्र चपरासी की नौकरी के लायक भी न रह जाएँ.गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तेजस्वी ने ताबड़तोड़ ट्विट कर मुख्यमंत्री पर इस मामले को लेकर निशाना साधा था. सूत्रों के अनुसार बढ़ते विवाद की वजह से राज्य सरकार आनंद किशोर को बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटाने का फैसला बहुत जल्द ले सकती है.