लालू प्रसाद के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार- शत्रुघ्न सिन्हा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स से रिम्स में शिफ्ट किये जाने के विवाद पर अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एम्स प्रशासन पर हमला बोला है| शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली एम्स पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि दिल्ली में एम्स में भर्ती रहने के दौरान और उसके बाद राजद चीफ लालू प्रसाद के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया| उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ जो व्यवहार किया गया वह दुखद है| शत्रुघ्न ने कहा कि लालू हमारे पुराने मित्र और सहयोगी रहे हैं और बहुत लंबे समय तक राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में रहे हैं| मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे शत्रुघ्न ने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि अस्वस्थ लालू को क्या दिल्ली से रांची 14 घंटे के ट्रेन के लंबे सफर के बजाए हवाई मार्ग से नहीं ले जाया जा सकता था| इसके साथ ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीमारियों का इलाज एम्स में हो सकता था| लेकिन लालू के न चाहने के बावजूद उन्हें वहां से वापस राची भेज दिया गया| गौरतलब है कि लालू यादव को 30 अप्रैल को एम्स ने फिट बताकर लालू यादव को डिस्चार्ज कर दिया. हालांकि यादव ने खुद को बीमार बताते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया था|

https://archive.citypostlive.com/inhuman-behavior-with-lalu-prasad-shatrughan-sinha/

Share This Article