गिरिडीह: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 130 करोड़ जनता के प्रतिनिधि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है। महामारी के बीच वक्त पर देश में स्वास्थ सुविधा को बढ़ाया गया तो वक्त पर वैक्सीनेशन ला कर देश को सुरक्षित करने का अभियान भी प्रधानमंत्री ने शुरू किया। आज 124 करोड़ देशवासी को टीका लगाया जा चुका है। गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यसमिति की बैठक को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी संबोधित कर रही थी।
पूर्व सांसद रविंद्र राय ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि ये शिविर कार्यकर्ताओं को कुछ सीखने का मौका दे रहा है। क्योंकि कार्यकर्ता सिर्फ धरना प्रदर्शन में शामिल होते हैं। लेकिन इस प्रशिक्षण शिविर से वैसे कार्यकर्त्ता लोगों के बीच जाएंगे, जिनसे आने वाले हर चुनाव में उम्मीद है।
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि जिले में 34 मंडल हैं तो पार्टी के एक सिस्टम से चलाने में किसी भी जिला अध्यक्ष को समस्या होना तय है। ऐसे में वो इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए सिर्फ यही सुझाव प्रदेश नेतृत्व को देंगे कि जिले को अब दो भागो में बांटा जाए। ग्रामीण और शहरी इन दोनों के लिए अलग-अलग जिला अध्यक्ष का चयन होना चाहिए।
इधर कार्यसमिति की बैठक को पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जयप्रकाश वर्मा समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। जबकि बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, लक्ष्मण सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, प्रकाश सेठ, चुन्नुकांत, मुकेश जालान, संजीत सिंह पप्पू, प्रदीप साहू, रंजन सिन्हा, शालिनी वैशखियार समेत काफी संख्या में जिले के वर्कर शामिल हुए।