रोहतास : अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

City Post Live - Desk

रोहतास : अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास जिले में हो रहे डेहरी विधानसभा उपचुनाव में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने डेहरी अनुमण्डल में नामांकन किया. अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ निर्दलीय पर्चा भरा है. बता दें बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर डॉ. शैलेश कुमार सागर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद डॉ शैलेश कुमार सागर ने सिटी पोस्ट लाइव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यहां बहुत सारे प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है लेकिन उन सबो में से मेरी सोच युवा सोच है, मैं विकास के मुद्दे को लेकर यहां आया हूं.

उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय जो मूलभूत समस्याएं हैं, जैसे स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा में सुधार, पानी की समुचित व्यवस्था, किसानों से संबंधित समस्याएं, आदि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा. अभी तक जितने भी डेहरी विधानसभा के प्रतिनिधि हुए वह सिर्फ हवा हवाई बातें ही करते रह गए. लेकिन इस क्षेत्र कि जो समुचित विकास होनी चाहिए थी वह आज भी नहीं हो पाई है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. शैलेश कुमार सागर से जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि आपका मुकाबला किससे है तो उन्होंने बोला कि मेरी लड़ाई सिर्फ विचारधारा से है. मेरे मुकाबले में कोई नहीं है. यहां की जनता मेरी इस विचारधारा को समझेगी और इस विचारधारा को आगे लेकर बढ़ेगी और इसी विचारधारा के मार्ग पर चलते हुए मैं विजयी पताका फहराउंगा.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का साथ छोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी के पौत्र और पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के क़द्दावर नेता खालिद अनवर अंसारी के पुत्र मोहम्मद तनवीर अंसारी ने भी डेहरी अनुमंडल में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि यहां की जनता जानती है कि डेहरी विधानसभा में उपचुनाव क्यों हो रहे है?

मैं लगातार डेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहा हूं तो हर जगह मुझे समस्या ही समस्या दिखाई दे रही है और यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. मैं जनता की सेवा करने के लिए मैं यहां आया हूं. अगर मुझे जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो मैं यहां की जनता की सेवा करूंगा. मैं कांग्रेस से एक लंबे समय से जुड़ा रहा, लेकिन डेहरी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से हेलीकॉप्टर प्रत्याशी को उतारा गया. जो मेरे सिद्धांतों के खिलाफ था और जिसे जनता भी देखना पसंद नहीं कर रही है. इसीलिए मुझे कांग्रेस का साथ छोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना पड़ा.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article