City Post Live
NEWS 24x7

आनंद मोहन की रिहाई के लिए राठौर का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन तेरहवें दिन भी जारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सेवा महासंघ के प्रधान कार्यालय 76 एम आई जीकंकड़बाग मे जेल में 2007 से बंद पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई व करबिगहिया से आर ब्लॉक पुल के बीच खाली गोलम्बर पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का आमरण अनशन आज तेरहवें दिन भी जारी रहा। लेकिन आज तक प्रशासन और सरकार की आंखे नही खुली।राठौर के स्वाथ्य में काफी गिरावट आ गयी है।

अनशन पर बैठे श्री राठौर का कहना है कि वे जिस मांग को लेकर आमरण अनशन पर है उसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनवरी में ही पटना में की थी।अब महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई की मांग के बिना उनका अनशन नही टूटने वाला है।हर हाल में मुख्यमंत्री को स्व घोषित मांग को पूरा करना ही होगा।अनशन स्थल पर अब बिभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठने लगे है समर्थन में जिलो में उपवास कार्यक्रम शुरू किया जायगा।

आज भी अनशन स्थल पर बड़ी संख्या लोगो ने पहुंचकर राठौर को अपना समर्थन देने की घोषणा की। अनशन स्थल पर आने बालो में देव कुमार सिंह,राहुलकुमार,मनोज कुमार सिंह,सर्वेश कुमार सिंह,इंद्रजीत प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, प्रो राज कुमार सिंह,डॉ विनय बिहारी भैया,उमेश प्रसाद सिंह , कृष्णा सिंह, अनुराग सिंह,निखिल कुमार,विशाल सिंह, रूबी सिंह,पूनम शाह,राम विनोद सिंह,संजय कुमार सिंह,बीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.