सिटी पोस्ट लाइव: ब्लैक फंगस अब बिहार के कई जिलों में अपना पैर पसार रहा है. अब तक कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, अब बिहार सरकार ने इसे भी महामारी घोषित कर दिया है. जिसको लेकर राजद ने सरकार को नसीहत दे डाली है. दरअसल, इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, सरकार की लचर व्यवस्था चिंता का विषय है. सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी तो घोषित कर दिया है. लेकिन, अब इसके इलाज और स्वास्थय व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीरतापूर्वक सोचना होगा और साथ ही सभी व्यवस्थाएं करनी होगी.
साथ ही मृत्युंजय तिवारी में सरकार के सिस्टम को संक्रमित बताते हुए कहा कि, कोरोना काल में सरकार की संक्रमित सिस्टम के कारण लोगों जानें चली गयी. इसलिए सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा. बता दें कि, सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही 4 अस्पतालों AIIMS, IGIMS, PMCH, NMCH में इलाज की विशेष व्यवस्था भी की गयी है.
वहीं, इस ब्लैक फंगस के मामले में इसके लक्षण को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि, नाक में सूजन, आंखों में सूजन, आंखों की रोशनी चले जाना बुखार आना आदि हो सकता है. फंगस जिस भी एरिया को इंवॉल्व करता है वह पूरा एरिया ब्लॉक हो जाता है इसलिए इसका नाम ब्लैक फंगस है. यह फंगस नाक के रास्ते फेफड़ों में जाता है और फेफड़ो को इंवॉल्व करके मरीज के डेथ रेट को बढ़ता है.