वोटिंग के दौरान हुआ हादसा : पोलिंग अफसर को गोली लगी, स्थिति चिंताजनक

City Post Live - Desk

वोटिंग के दौरान हुआ हादसाः  पोलिंग अफसर को गोली लगी स्थिति चिंताजनक

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में मत डाले जा रहे हैं. इस फेज में पूर्वी चंपारण और वैशाली से सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.छठे चरण में कुल 1.38 लाख मतदाता हैं. इस बीच शिवहर से मतदान के दौरान एक पोलिंग अधिकारी के पेट में गोली लगने की खबर है।

जिला शिवहर मतदान जैसी ही शुरू हुआ कि डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 पर एक सिपाही को बंदूक संभालने के चक्कर में एक पोलिंग अधिकारी को पेट में गोली आर पार हो गई, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए जिसका इलाज शिवहर सरोजा सीताराम अस्पताल में किया गया तथा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है स्थिति चिंताजनक है। घायल शिवेंद्र किशोर सहायक शिक्षक हैं जो पोलिंग अधिकारी सीतामढ़ी जिले के महुआ गोट बाजीपुर बाजपट्टी निवासी है ।

Share This Article