सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में आज मतदान हो रहा है। इसमें पटना के तीन प्रखंड भी शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। वोट करने आए मतदाताओं में महिलाओं, बुजुर्गों-दिव्यागों की अच्छी खासी तादाद है। मतदाताओं के बीच काफी उत्साह दिख रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से सातवें चरण में वोटिंग के दौरान करीब 45 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गयी है. इस चरण में 1 लाख 807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. फारबिसगंज प्रखंड के 31 पंचायतों में कुल 454 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 2.66 लाख तदाता मैदान में खड़े 4331 प्रर्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड में मुखिया के 31 पद, सरपंच-31, पंचायत समिति-45 और जिला परिषद के 3 पद शामिल हैं. पूरे ब्लॉक में प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए 65 सेक्टर बनाए हैं जहां Pccp की संख्या 245 है जबकि क्षेत्र को 10 जोन और 3 सुपर जोन में डिवाइड किया गया है. बता दें कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या-1,26,824 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,38,955 है