विकास के नाम पर मौजूदा सरकार ने लोगों को सिर्फ छलने का काम किया: गंगा नारायण
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: मधुपुर विधानसभा के आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह का क्षेत्र दौरा निर्विध्न रूप से जारी है। इसी क्रम में रविवार को गंगा नारायण सिंह ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के भेड़वा पंचायत का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और आजसू के लिए मतदान की अपील की। गंगा नारायण ने दावा किया है कि विकास के नाम पर मौजूदा सरकार ने लोगों को सिर्फ छलने का काम किया है।