बिहार के प्रथम चरण के मतदान में हम सभी सीटों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं: जीतन राम

City Post Live

बिहार के प्रथम चरण के मतदान में हम सभी सीटों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं: जीतन राम

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू ज़िले के हरिहरगंज में पलामू लोकसभा में राजद के घुरन राम के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे हम पार्टी के नेता सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं बिहार के पूर्व मंत्री सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव। चुनावी सभा में जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को साजिश की तहत फसा कर जेल भेजा गया है एवं बिहार के प्रथम चरण मतदान में हम सभी सीटों पर विजय प्राप्त कर रहे है जिससे एनडीए के लोग घबराए हुए है। हम लोकसभा में भाजपा को हराएंगे एवं अपने जननेता लालू यादव को जेल से बाहर निकाल कर एक सशक्त सरकार में उनका मार्गदर्शन हासिल करेंगें। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी बहरूपिये एवं जुमलेबाजों की एक फौज है जिसका हम सर्वसमाज को मिलकर मुकाबला करना है। 

Share This Article