सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले से गुजरने वाली ट्रेनों के के समय अब बदल गए है. गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के भी समय बदले हैं और यह बदले गए समय को दिसंबर से लागू किया जायेगा. खबर की माने तो, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक सामान्य रंजीत कुमार का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के परिचालन का समय में मामूली फेरबदल की है. इसमें गया से खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
ट्रेनों के समय बदलने के कारण रेल के यात्रियों को खास कर जाड़े के दिनों में यात्रा करने में आसानी होगी. वहीं गया से मुंबई, नयी-दिल्ली आदि ट्रेनों के भी समय में फेरबदल हुए हैं. गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 02397 दोपहर- 02 बजे, नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 02398 – सुबह -02 बजकर 55 मिनट, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 08626 – दोपहर 01 बजकर 10 मिनट, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस 03329 – सुबह – 03 बजकर 15 मिनट पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस 03330 – सुबह – 01 बजकर 45 मिनट में सुबह आदि अन्य ट्रेनों के समय बदले हैं.