सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मोतिहारी जिले से एक खबर आई है जहां राजद विधायक के स्वागत के लिए बना मंच देकते ही देखते टूट पड़ा. इस दौरान विधायक जी चोटिल भी हो गए हालांकि वह बाल-बाल बच गए. दरअसल, यह मामला पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा का है.
सुगौली विधानसभा के राजद विधायक शशिभूषण सिंह नागरिक अभिनन्दन समाहरोह में शिरकत करने अमोदेई गांव पहुंचे थे. इस घटना के बाद चोट आई और इनके साथ ही अन्य लोग जो मंच पर मौजूद थे उन्हें भी चोटें आई है. बता दें कि, इससे पहले भी चुनाव के समय भाषण देने के दौरान नेताओं का मंच टूट चूका है. वहीं पप्पू यादव भी भाषण के दौरान चोटिल हुए थे और उनका हाथ टूट गया था.
जानकारी के मुताबिक, विधायक के स्वागत के लिए पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई थी. मंच को फूल और गुब्बारा के साथ अच्छे से सजाया गया था. इसके साथ ही मंच पर विधायक के पहुंचते ही विधायक के स्वागत में गांव की लड़कियों ने भी स्वागतगान शुरू कर दिया. विधायक के स्वागत में लड़कियों ने अभी कशीदे ही पढ़ने शुरू किये थे कि तभी देखते देखते मंच जमीन पर गिर पड़ा और विधायक समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता निचे गिर पड़े. इस मामले का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं कार्यक्रम को रोक दिया गया.