चंदनकियारी में हम जनता तक सरकार की बात पहुचाने में सफल रहे है: अमर बाउरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चंदनकियारी से भाजपा सीट पर जीत हासिल करने वाले अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मेरी जीत चंदनकियारी के जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में हम जनता तक सरकार की बात पहुचाने में सफल रहे है। बाउरी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंन कहा कि चंदनकियारी की जनता ने विकास को महत्व देते हुए जीत दिलाया है। 2014 में भी जनता ने आजसू को नकारा था। जनता ने हर बिंदु पर विचार कर वोट किया है। इस बार भी पांच वर्ष जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के हार की समीक्षा की जाएगी, लेकिन विपक्ष ने हमेशा से नकारात्मक राजनीति की। जनता के बीच भ्रम और डर फैला कर राजनीति की। विपक्ष का यह लक्ष्य था कि काम करने वाली पार्टी को उखाड़ना है। फिलहाल जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका में 1932 का खतियान, एक वर्ष में पांच जेपीएससी की परीक्षा, पारा शिक्षक को नियमित करे, आंगनबाड़ी सेविका को नियमित करे इन मुद्दों पर विपक्ष सरकार का साथ देगी। वहीं अगले पांच वर्ष में चंदनकियारी के रुके काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे।