सरकारी नियमों को ताक पर रखकर हो रही अवैध ट्रांसपोर्टिंग: भुनेश्वर मेहता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में रेलवे साइडिंग से हो रही अवैध ट्रांसपोर्टिंग को भाकपा माले ने एक बार फिर अपना मुद्दा बनाया है। इस संबंध में पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जिले के भुरकुंडा, बरकाकाना और कुजू रेलवे साइडिंग से अवैध ट्रांसपोर्ट हो रही है। यहां सारे नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर बने डंपिंग यार्ड से बड़े पैमाने पर हाईवा एवं बड़ी गाड़ियों के द्वारा कोयला एवं आयरन ओर की ढुलाई की जा रही है । रेलवे साइडिंग से बगैर कोई माइनिंग चालान के कोयले की ढुलाई कारखानों तक हो रही है।

अभी हाल में ही रामगढ़ जिला उपायुक्त के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया कि, झारखंड मिनरल्स प्राइवेट लीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन रूल्स 2017 के प्रावधानों के अनुसार बृहद एवं लघु खनिज का परिवहन जेआईएमएमएस पोर्टल से निर्गत वैद्य चालान के माध्यम से किया जाना है। लेकिन जिला खनन पदाधिकारी की मीली भगत से यह काम चल रहा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि रेलवे साइडिंग से कारखाना तक चलने वाली गाड़ियां ओवरलोड चल रही हैं। गाड़ियों में 18 टन की जगह 20 से 25 तक कोयला, 18 टन आयरन ओर की जगह 28 से 30 तक आयरन ओर की ढुलाई हो रही है। भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि रामगढ़ जिले में उपायुक्त के आदेश के धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिस तरह से गोला में उपायुक्त के द्वारा संज्ञान लिया गया, एक आशा की किरण जगी थी। प्रशासन को इस संदर्भ में त्वरित कारवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर भी रोक लगानी चाहिए। अन्यथा बाध्य होकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन का रूप अपनाएगी।

Share This Article