सिटी पोस्ट लाइव : IGIMS मामले में सांसद पप्पू यादव को सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है. IGIMS का मामला इसी साल 7 जनवरी का है. पप्पू अपने कार्यक्रम ‘आपका सेवक-आपके द्वार’ के तहत IGIMS पहुंचे थे, इस दरम्यान उन्होंने बड़ी संख्या में मरीजों की फ़रियाद सुनी थी. डॉक्टरों को फ़ोन कर इलाज करने को बोला था. साथ में, कइयों की आर्थिक मदद भी की थी. लेकिन प्रशासन को इस कार्यक्रम की पूर्व सुचना न देने के कारण प्रशासन ने इसे आंदोलन मान लिया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन से भी तनातनी हुई थी.
कार्यक्रम के दौरान कोई खलल पैदा नहीं हुआ था. लेकिन IGIMS ने यह कहकर मुकदमा दर्ज करा दिया कि उनसे इस बाबत पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गई थी. संस्थान ने पप्पू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सांसद कार्यक्रम के मध्यम से इलाज में बाधा पैदा कर रहे थे. आरोप था कि भर्ती रोगियों को बाहर बुलाकर सुना गया. इन्हीं आरोपों के मद्देनजर सुसंगत धाराओं में सांसद व अन्य के खिलाफ शास्त्री नगर थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.