सातवें वेतन को लेकर ठोस पहल नहीं तो शिक्षक करेंगे आंदोलन : पंकज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, सुपौल : समान कार्य-समान वेतन, वेतन भुगतान, सातवें वेतनमान के अनुरूप सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण, एरियर भुगतान, दक्षता अनुतीर्ण शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान, डीपीई उतीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र का वितरण सहित अन्य समस्याओं को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सुपौल की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सातवें वेतनमान के अनुरूप पुनरीक्षित वेतन निर्धारण हेतु विभाग द्वारा लगभग 10 माह पूर्व अधिसूचना जारी होने के बाद भी सुपौल के शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नही मिल पाना चिंताजनक है। संघ द्वारा निरंतर वेतन निर्धारण की मांग को उठाया जाता रहा है। लेकिन विभागीय पदाधिकारी द्वारा इस दिशा में ठोस पहल नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि एक सप्ताह के अंदर विभागीय पदाधिकारी द्वारा इस दिशा में ठोस पहल नही किया गया, तो जिले भर के शिक्षक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के 12 ऐसे शिक्षक, जिनको जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश चार साल पूर्व बहाल तो किया गया, लेकिन जान बूझकर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरायगढ़-भपटियाही द्वारा अभी तक जिला को बिल समर्पित नही करने को भी गंभीरता से लेते हुए अविलंब भुगतान करने की मांग की है।जिला उपाध्यक्ष रोशन कुमार, श्रवण चौधरी व भूपेंद्र यादव ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी दक्षता अनुतीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान में विभागीय पदाधिकारी द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब कर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।जिला प्रतिनिधि परमानंद प्रभाकर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में 12 जुलाई के न्यायिक संघर्ष को हर कीमत पर जीतने के लिए हमलोग कोई कसर नही छोड़ेंगे।बैठक को सुपौल सदर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन, मरौना प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार रजक, सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अध्यक्ष मनोज मेहता, त्रिवेनिगंज संयोजक नरेंद्र पाल, छातापुर उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह, सुपौल उपाध्यक्ष रूपेश वर्मा राजेश्वरी संकुल प्रतिनिधि जवाहर कुमार, बसंतपुर मीडिया प्रभारी शुध्धांशु चौधरी, किशनपुर संयोजक पवन मंडल ने भी संबोधित किया। बैठक में नगर संयोजक निशार अहमद, उपाध्यक्ष प्रेम राय, किशनपुर सोसल मीडिया प्रभारी दुर्गेश चौधरी, प्रखंड प्रवक्ता प्रदीप चौधरी, अनुसाशन समिति सचिव अजित सिंह, मरौना संयुक्त सचिव चंद्रमोहन कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, सुधा कुमारी, सीता कुमारी, अनिता कुमारी, आशा कुमारी, मीना कुमारी, जीवकांत कुमार, अजित कुमार, खुशबू भर्ती, प्रदीप कुमार, गंगाराम कुमार, पंकज विश्वास, अरुण कुमार, नितेश कुमार, तरुण कुमार, श्याम कुमार, रमेश यादव सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षकांएं मौजूद थे।

Share This Article