सिटी पोस्ट लाइव: राजद के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया आज्ञा था. वहीं, कल प्रशिक्षण शिविर का आखिरी दिन था और इस दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मोड में जुड़े थे. उन्होंने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और एक अपील की थी कि पार्टी की अपनी अलग पहचान बनानी होगी. अब से पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता हरी टोपी और गमछा का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, इस का असर आज पटना में देखने को मिला.
दरअसल, आज सैकड़ों राजद कार्यकर्ता व नेता हरी टोपी और हरा गमछा लेकर पहुंचे. लालू यादव के द्वारा की गयी अपील का राजद नेता व कार्यकर्ता के द्वारा पालन किया गया और वे हरी टोपी, रुमाल और गमछा के साथ पहुंचे. बता दें कि, सभी कार्यकर्ता अब सर पर टोपी और हरा गमछा लेकर के चले और घर पर भी हरा झंडा लगायें. इससे राजद कार्यकर्ता दूर से पहचाने जाएंगे. कल काफी दिनों बाद लालू यादव ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
लालू यादव ने यह भी कहा था कि, कि, टिकट मिलना ही सब कुछ नहीं है. जो पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे, उन्हें इसका इनाम मिलेगा ही. जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर नेता पार्टी छोड़ देते हैं और अपने उम्मीदवार को हराने में लग जाते हैं. यह ठीक बात नहीं है. साथ ही कहा था कि, ‘जब मैं पटना आऊंगा तो बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा. हर जिले में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा.