पटना डीएम का आदेश-छोटे स्कूली बच्चे मानव श्रृंखला में नहीं होगें शामिल.

City Post Live

पटना डीएम का आदेश-छोटे स्कूली बच्चे मानव श्रृंखला में नहीं होगें शामिल.

सिटी पोस्ट लाइव : मानव श्रृंखला की तैयारी में जिला प्रशासन अभी से जुट गया है. आज  पटना डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई.इस बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक-19.01.2020 को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन विषय पर 11.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 मध्याह्न तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा.

पटना जिला अंतर्गत 696 किमी0 लम्बाई में मानव श्रृंखला बनेगा. वर्ग-I से वर्ग-V तक के बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल नहीं किया जायेगा. मानव श्रृंखला  गाँधी मैदान, पटना से निकलकर राज्य के विभिन्न कोनों तक जायेगी. पटना जिला में मेन रूट पर 167 कि0मी0, सब रूट पर 256 कि0मी0 एवं अन्य मार्गों पर 273 कि0मी0 कुल 696 कि0मी0 की लम्बाई में मानव श्रृंखला का आयोजन  किया जाना है.

पटना जिलान्तर्गत मानव श्रृंखला के लिए कुल 696 कि0मी0 की दूरी के लिए कुल 696 सेक्टर इंचार्ज एवं 3480 समन्वयक नियुक्त किए जायेंगे. प्रत्येक सेगमेंट के लिए मानव बल की पहचान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला  के सम्बन्ध में वातावरण निर्माण हेतु जिम्मेवार होंगे.

मानव श्रृंखला कप लेकर  जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं गाँव स्तर पर जन जागरण साइकिल, मोटर साइकिल रैलियाँ, पदयात्रा, ई-रिक्शा से प्रचार, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी. अन्तर विद्यालय पेंटिंग, स्पीच, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी. जन जागरण अभियान 05.12.2019 से जो 18.01.2020 तक चलेगा.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अग्रिम रूप से तैयार किये जाने वाले पंचायतवार कार्यक्रमों का कैलेण्डर के अनुरूप कार्रवाई करेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला/अनुमंडल स्तर के वरीय पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करेंगे.

इस मानव श्रृंखला में काफी बड़ी संख्या में महिलाएँ, स्कूली बच्चे, अधिक उम्र के व्यक्ति भाग लेंगे. किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने हेतु सिविल सर्जन  एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सा कर्मियों के साथ करेंगे. बैठक में  नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को पटना शहर के अन्य क्षेत्रों में पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया गया है.

TAGGED:
Share This Article