सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इस वक़्त मधुबनी हत्याकांड का मामला गरमाया हुआ है. हर जगह इसी के चर्चे हो रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को अपने निशाने पर रखे हुए हैं. आज उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित किया. जिसके दौरान भी उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं बिहार की विधि व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किये.
उन्होंने इस दौरान बिहार पुलिस को जदयू पुलिस भी करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मधुबनी प्रकरण में यदि मैं मौके पर नहीं गया होता तो आज दोषियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाती. इस मामले में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. बिहार में अपराधी खुले घूमते हैं और जनता की आवाज उठाने पर हमारे खिलाफ 307 का मुकदमा कर दिया जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है. क्या यही सुशासन है? दिनदहाड़े अंधाधुध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी गई. एक घायल जीवन व मौत से जूझ रहा है और सरकार अब तक पीड़ित परिवारों के लिए दो शब्द सांत्वना के भी नहीं दे पायी. बता दें कि, कल तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उस दौरान भी उन्होंने सीएम पर तंज कसा था.
बता दें कि, इस नरसंहार मामले का मास्टरमाईंड और मुख्य आरोपी रावण सेना का अध्यक्ष प्रवीण झा, अपने पाँच सहयोगियों के साथ नेपाल से गिरफ्तार हुआ. इस केस के 35 नामज़द अभियुक्तों में से 11 को गिरफ़्तार किया जा चुका है. लेकिन केस का मुख्य नामज़द अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. लेकिन यह हत्याकांड की वजह से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है.
Comments are closed.