इस झूठ के लिए हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए

City Post Live
इस झूठ के लिए हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन द्वारा कोनार नहर परियोजना को 2200 करोड़ का घोटाले बताने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस झूठ के लिए हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रतुल ने कहा कि कोनार नहर की बगोदर ब्रांच केनाल में सिर्फ 90 फीट की टूट हुई थी। उसकी मरमत का टोटल एस्टिमेट मात्र 37.39 लाख रुपये है। पहले भी यह स्पष्ट हो चुका है कि इंजीनियर्स की लापरवाही के कारण एस्केप रेगुलटर गेट की मॉनिटरिंग नहीं हो पाई और वह बंद रह गया। इसके कारण नहर का पानी खेतों में चला गया। इस मामले में चार अभियंताओं को निलंबित भी किया जा चुका है। विपक्ष के नेता ने कहा था कि कई गांव इसकी चपेट में आ गए, जबकि वास्तविकता यह है कि मात्र 30 एकड़ में लगी मकई और धान की फसल को नुकसान पहुंचा था। 5 सदस्यीय कमेटी ने मुआवजे की सारी प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर ली है और अति शीघ्र प्रभावित लोगों को मुआवजे का भुगतान भी हो जाएगा। प्रतुल ने कहा कि इस महीने के अंत से पूर्व नहर की मरमत का कार्य पूरा हो जाएगा। सितंबर में ही बगोदर ब्रांच नहर में भी पानी का प्रवाह प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष ने इस मुद्दे पर झूठ बोल जनता का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की है। विपक्ष नहीं चाहता कि इस सिंचाई परियोजना का लाभ उस क्षेत्र के लाखों लोगों को मिले। उन्होंने कहा उस क्षेत्र में पहले कभी सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी। रघुवर सरकार की पहल के कारण अब पूरे वर्ष सिंचाई की व्यवस्था हो पाएगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
Share This Article