झामुमो की नैया डुबोने के लिए हेमंत सोरेन अकेले ही काफी: भाजपा

City Post Live
झामुमो की नैया डुबोने के लिए हेमंत सोरेन अकेले ही काफी: भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झामुमो की नैया डुबोने के लिए हेमंत सोरेन अकेले ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो गया कि झारखंड में आदिवासी भाजपा के विकास साथ हैं। अमेठी से राहुल गांधी की तरह दुमका से भी गुरुजी की हार से तय हो गया है कि जनता के बीच अब झामुमो का झांसा नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और रघुवर दास की डबल इंजन की स्थायी सरकार के विकास का जादू चलेगा। प्रभाकर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रभाकर ने रमजान के मौके पर हज हाउस का उपहार देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी। प्रभाकर ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शब्दों की मर्यादा की सीमा न लांघें, नहीं तो लोकतंत्र का तमाचा उन्हें भी राहुल गांधी की तरह मौनव्रत रखने पर मजबूर कर देगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मनमानी के चलते कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर गुरुजी शिबू सोरेन की दुमका सीट पर फजीहत करवा दी। गुरुजी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कांग्रेस की चालाकी और चालबाजी से सावधान रहें। लेकिन हेमंत सोरेन ने उनकी एक न सुनी और अब हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता रहे हैं। प्रभाकर ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव आते-आते महागठबंधन बिखर जाएगा और झारखंड में एनडीए को 60 से ज्यादा सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को मिटाने का संकल्प लेकर निकले बाबूलाल मरांडी को जनता ने विकल्प माना ही नहीं। हर चुनाव में उनको जनता धूल चटा रही। जिनके खिलाफ संघर्ष करते थे, वही लालू-राहुल-हेमंत आज बाबूलाल मरांडी के आदर्श बन गए हैं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक उपस्थित थे।
Share This Article