स्थानीय नीति पर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रही हेमंत सरकार: समीर उरांव

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के झारखंड प्रदेश महामंत्री एवम सांसद समीर उरांव ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उरांव ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कहा कि हेमंत सरकार स्थानीय नीति को लेकर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। ये जनता के बीच झूठे वायदों और बड़ी बड़ी घोषणाओं से बनी सरकार है। 8 महीने में यह सरकार एक कदम भी नहीं चल सकी। विकास के कार्यक्रम ठप्प है।लोक कल्याणकारी योजनाएं बंद की जा रही है। मजदूर पलायन को मजबूर हैं।
उरांव ने कहा कि जो उद्घाटन किये जा रहे ओ सब पूर्व वर्ती रघुवर सरकार की योजनाएं हैं,जिसका श्रेय ये लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर विकास कार्यक्रमों केलिये भाजपा की नीयत और नीति स्पस्ट है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य केलिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की हैं। रघुवर सरकार ने चिर प्रतीक्षित स्थानीय नीति बनाकर लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर दिये। परंतु झामुमो की दोहरी नीति से जनता परिचित है।इनकी कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार फिर स्थानीयता के नाम पर युवाओं को रोजगार से वंचित रखना चाहती है। रघुवर सरकार ने सभी दलों से स्थानीय नीति पर राय मांगी थी पर उस वक्त नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मौन रहे,सदन से भागते रहे। इनका चरित्र ऐसा ही है।
अर्जुन मुंडा जी सरकार से समर्थन वापस लिया परंतु 14 महीनों में स्थानीय नीति की चर्चा नही की। उरांव ने कहा कि आज फिर से हेमंत सरकार स्थानीय नीति का स्वांग रच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को कर के दिखाने में विश्वास रखना चाहिये न कि बोलने में। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोज रोज जनता को गुमराह नही करे। भाजपा मांग करती है कि यह सरकार शीघ्र अपनी मंशा स्पष्ट करे।विधानसभा पटल पर बात रखे।भारतीय जनता पार्टी एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए राज्य हित और प्रदेश की 3.25 करोड़ जनता के हित मे अपनी राय स्पष्ट करेगी।
Share This Article