लालू यादव ने औपबंधिक जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने औपबंधिक जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर इलाज के लिए छह सप्ताह और दिए जाने का आग्रह किया गया है.दाखिल अर्जी में कहा गया है कि वह गंभीर रूप से बीमार है. वह प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी व डिप्रेशन सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनका इलाज देश के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. इसलिए छह सप्ताह के लिए औपबंधिक जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया है.

गौरतलब है कि  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. चारा घोटाले के तीन मामलों में यह सुनवाई होनी है. गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद मेडिकल ग्राउंड पर छह हप्ते की औपबंधित जमानत पर हैं, जिसकी अवधि 28 जून को खत्म हो रही है.उनके करीबी विधायक भोला यादव का कहना है कि  उनकी ओर से कोर्ट से औपबंधिक जमानत की अवधि को बढ़ाने की भी अपील की जा रही है ताकि उनके ईलाज में कोई अड़चन नहीं आये.

भोला यादव के अनुसार शनिवार को मुबंई के एक अस्पताल में उनका फिस्टुला का ऑपरेशन होना है. लिहाजा इस ऑपरेशन को देखते हुए औपबंधित जमानत की अवधि को बढ़ाने की अपील की जा रही है.भोला यादव का कहना है कि लालू यादव को कई गंभीर बीमारियाँ हैं,ऐसे में उनके ईलाज में बहुत समय लग सकता है.गौरतलब है कि पटना में रहने के वावजूद लालू यादव अपने जन्म दिन के कार्यक्रम से भी दूर ही रहे थे.उनके बेटों और समर्थकों ने उनके जन्म दिन का केक काटा .

गौरतलब है  कि झारखंड हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी थी. इसके बाद वे गत 16 मई को रांची से पटना रवाना हुए थे. प्रोविजनल बेल को लेकर लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे गए थे. इसके बाद कोर्ट ने होटवार जेल प्रशासन को रिलीज ऑर्डर जारी किया. तब जाकर लालू प्रसाद रांची की होटवार जेल से बाहर निकले थे.

Share This Article