सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट सुनवाई होगी. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. लालू प्रसाद यादव की तरफ से चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. जमानत याचिका में आधी सजा काट लेने को आधार बनाया गया है.ये दलील भी दी गई है कि उनकी सेहत खराब है और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं.
झारखंड हाईकोर्ट अगर लालू प्रसाद यादव की तरफ से दी गई दलील को सही मानते हुए उन्हें सशर्त जमानत देता है तो आरजेडी और लालू परिवार के लिए विधानसभा चुनाव के पहले यह बड़ी राहत होगी.गौरतलब है कि लालू यादव को फिर से जेल भेंजने की याचिका भी कोर्ट में दायर की गई है.इस याचिका में लालू यादव पर रिम्स के डायरेक्टर के बंगला में रहकर लालू यादव पर जेल मैन्युअल के उल्लंघन करने और राजनीति करने का आरोप भी लगाया गया है.अगर कोर्ट इन आरोपों को सही मानता है तो लालू यादव को रिम्स के बंगले से जेल भेंजा जा सकता है.