सुना है कि EVM को लु लग गई है,अभी तो बहुतों चुनाव बाकी है-तेज प्रताप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी के कैराना में चुनाव के दौरान कई EVM मशीन ख़राब होने के बाद, इस पर जम कर राजनीति हो रही है. चुनाव आयोग के द्वारा EVM मशीन खराब होने की वजह भीषण गर्मी बताये जाने के बाद से सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक बनाया जा रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताब ने डीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि – “सुना  है कि EVM को लु लग गई है,अभी तो बहुतों चुनाव बाकी है”. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि अब तक EC बोलती रही कि EVM अजर-अमर है. पर सुबह 8 बजे ही इसे लू लग गयी. दोपहर की गर्मी में डायरिया हो जाता तो बेतहाशा भगवा रंग की पर्चियाँ उगलने लगता!

 

वहीँ मीसा भारती ने डीएम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि – “अब तक EC बोलती रही कि EVM अजर-अमर है. पर सुबह 8 बजे ही इसे लू लग गयी. दोपहर की गर्मी में डायरिया हो जाता तो बेतहाशा भगवा रंग की पर्चियाँ उगलने लगता”. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपीएटी की मशीन ख़राब हो गयी थी जिसपर चुनाव का बयान आया था की गर्मी की वजह से मशीन में खराबी आ गयी है.

Share This Article